
माधौगढ़। चितौरा गांव में बकरियों के घुसने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया जिसमें एक दूसरे की ओर से लाठी डंडे और पत्थरबाजी हुई जिसमें कई लोग घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही कोतवाल सुनील यादव ने मौके पर पहुंचकर विवाद की जांच की। तहरीर के आधार पर चार लोगों के खिलाफ एससीएसटी सहित संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।
चितौरा गांव में महेश की बकरियां मंगल परिहार के चली गई। इसी बात को लेकर दोनों परिवारों में कहासुनी हो गई। उसके बाद विवाद बढ़ा तो दोनों ओर से ईंट पत्थर चल गए। एक दूसरे की मारपीट में कई लोग घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही कोतवाल सुनील यादव घटना स्थल पर पहुंचे और जांच की। इसके बाद महेश पुत्र प्रभुदयाल की तहरीर पर राम सिंह परिहार पुत्र मन्नू, मन्नू पुत्र मुकुंदी, रामू परिहार पुत्र मन्नू व मंगल पुत्र अज्ञात निवासीगण चितौरा के खिलाफ एससीएसटी एक्ट सहित अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।






Leave a comment