
एट। झांसी कानपुर हाइवे के किनारे से निकले माइनर में पैंतालीस वर्षीय अज्ञात युवक का शव मिलने से हडक़ंप मच गया। आसपास के किसानों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं आसपास के ग्राम प्रधानों एवं ग्रामीणों को बुलाकर युवक की शिनाख्त कराने में जुट गई है। वहीं पुलिस का कहना है कि शव करीब दो तीन दिन पुराना बताया जा रहा है।
एट थाना क्षेत्र के कानपुर झांसी हाइवे पर बनी चौकी के पीछे से निकली जखौली माइनर में पैंतालीस वर्षीय युवक का शव पानी और बेशरम की झाडिय़ों में फंसा हुआ दिखाई दिया। बताया गया है कि कुछ किसान खेतों में पानी लगा रहे थे तभी झाडिय़ों में शव फंसा हुआ दिखाई दिया इससे वहां हडक़ंप मच गया। किसानों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं आसपास के क्षेत्र के ग्राम प्रधान ग्रामीणों को बुलाकर शिनाख्त कराने की कोशिश की जा रही है। वहीं पिरौना चौकी प्रभारी शीलवंत सिंह का कहना है कि शव करीब दो तीन दिन पुराना लग रहा है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद मौत की सही जानकारी हो पाएगी। वहीं पुलिस युवक की शिनाख्त कराने की कोशिश में जुटी है।






Leave a comment