
लाक डाउन बढ़ता है तो डिपो में खोली जाएगी कैंटीन
उरई। सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा ने रोडवेज डिपो में कोरोना से बचाव के उपयोगी सामान बांटे। उन्होंने कहा रोडवेज डिपो कर्मचारियों को कोरोना योद्धा का दर्जा प्राप्त होना चाहिए। इस दौरान सोशल डिस्टेंस का विशेष ध्यान रखा गया।
बता दें कि सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा ने कालपी रोड पर स्थित रोडवेज डिपो में जाकर डिपो के सभी कर्मचारियों को मास्क, सेनेटाइजर, साफी, ग्लब्स आदि बांटे। साथ ही कहा कि वह अपने लेटर पैड पर लिखकर शासन को देंगे कि डिपो के कमर्चारियों को कोरोना योद्धाओं का दर्जा प्राप्त हो। साथ ही ये कहा कि अगर लाक डाउन बढ़ता है तो में रोडवेज डिपो के अंदर एक कैंटीन की व्यवस्था कर देंगे जिससे डिपो के कमर्चारियों को भोजन की व्यवस्था हो सके। सदर विधायक ने कहा कि वह अपनी विधानसभा में न किसी गरीब और न ही किसी विभाग के कर्मचारी को दुखी नहीं देख सकता। इसी क्रम में रोडवेज डिपो के कर्मचारियों का कहना था कि अपने नाम के आगे विधायक या सांसद लिखने से कोई बड़ा नहीं बन सकता। सच्ची जनसेवा करने वाला व्यक्ति सबसे बड़ा होता है। डिपो कर्मचारियों ने विधायक का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर डिपो कर्मचारी केएन चौधरी, रियाजुल हक, अशोक पाल, प्रदीप वर्मा, अमित जाटव, भजन लाल, अंकुश कटियार, शिवपाल सिंह, जमील, प्रेमशंकर, मुजीब, विनोद सिंह, सैयद आजाद अली, सुनील गुप्ता, सुनील राठौर आदि उपस्थित रहे। सदर विधायक के सहयोगियों में पवन तोमर, रामलखन, तरुण तिवारी, गुरुप्रसाद शर्मा, अरुण गुप्ता, हरिकिशोर गुप्ता, शक्ति गहोई, नीलम सोनी, जयनारायण साहू, नितेश वर्मा, आदर्श आदि लोग उपस्थित रहे।






Leave a comment