
उरई। गत दिवस अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार, अपराध नियंत्रण एवं राष्ट्रीय एकता मिशन ने श्रमिक एक्सप्रेस से आ रहे प्रवासियों को लंच पैकटों का वितरण किया।
संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं. मोहित नवानी के आवाहन पर महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. स्वयं प्रभा दुबे के निर्देशन में उरई रेलवे स्टेशन पर श्रमिक एक्सप्रेस से लौट रहे प्रवासियों को ढाई हजार लंच पैकेट, वेज बिरयानी पैकेट, पानी बोतल, बिस्कुट का वितरण किया गया। साथ ही इम्युनिटी बढ़ाने के लिए हौम्योपैथिक दवा का वितरण पूरी ट्रेन में किया गया और समस्त रेलवे स्टॉफ को दवा, मास्क व ग्लब्स प्रदान किये गये।
इस कार्य में डा. विकास चतुर्वेदी, आशीष चतुर्वेदी आशु, श्रीकांत शर्मा, सुशील राजपूत, हरीशंकर साहू, विनय गुप्ता, आलोक खरे, डा. रमणीक, डा. विश्व प्रभा, अरुणा, डा. वर्षा, डा. रचना, प्रार्थना, एडवोकेट नेहा, संतोषी, चंचल मिश्रा, शशि अरोड़ा, अनुराधा चौहान, पुष्पांजलि, राजेश्वरी, निषि, नेहा, दीपिका मनीषा, अनीता राजावत, जावेद अंसारी, रामजी गुर्जर, अनिल श्रीवास्तव, देवेंद्र यादव, जावेद खान, सुरेंद्र शर्मा, दिलीप श्रीवास्तव, मनोज साहू, मोहित निरंजन, वैभव दुबे, लायक परिहार, नीरज अवस्थी, आनंद तिवारी, रत्नेश, आशुतोष, विजय चौहान, मोनू ठाकुर, सुरजीत, धर्मेंद्र, शशि प्रजापति, ब्रहमानंद ने सहयोग किया। रेलवे स्टॉफ का भी विशेष सहयोग रहा। डा. स्वयं प्रभा दुबे ने भी सभी का आभार जताया।






Leave a comment