कालपी। कालपी तहसील के महेवा ब्लाक क्षेत्र के ग्राम हीरापुर में सोमवार की दोपहर को अचानक आग की लपटें उठने लगी जिससे ग्रामीण दहशत में आ गए और ग्रामीण उस ओर दौड़ पड़े तभी मौके पर पहुंचे हलका इंचार्ज तथा प्रधान ने आग की सूचना फायर ब्रिगेड को दी। दो घंटे बीत जाने के बाद फायर बिग्रेड मौके पर पहुंची है लेकिन तब तक ग्रामीणों को बमुश्किल आग पर काबू पा लिया था लेकिन तब तक दो दर्जन लोगों का ईंधन, कंडा तथा घूरे आदि पूर्ण रूप से जल गए। गनीमत यह रही कि ग्रामीणों की महनत से किनारे बने घरों पर आग नहीं लगी जिससे बहुत बड़ी घटना होते होते बची।
सोमवार को दोपहर बारह बजे के लगभग हीरापुर में अचानक जब घूरे से उठी आग की लपटें दिखाई दी तभी भ्रमण को निकले हलका इंचार्ज अशोक कुमार मौके पर पहुंच गए। फिर प्रधान प्रतिनिधि हरिबाबू निषाद ने अग्निशमन केंद्र को सूचना दी। ग्रामीणों की मदद से ईंधन, कंडों तथा घूरों में लगी आग पर बमुश्किल काबू पाया जा सका। इसके बावजूद भी लगभग दो दर्जन किसानों के ईंधन कंडा जलकर खाक हो गए। गनीमत यह रही कि आग आसपास बने घरों में नहीं लगी नहीं तो धर्मपुर जैसी घटना से इनकार नहीं किया जाता जबकि ग्रामीणों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इसके बाद रही सही कसर दो घंटे देर से पहुंची फायर बिग्रेड की गाड़ी ने आग को पूरी तरह बुझा दिया तब जाकर ग्रामवासियों को सुकून मिला क्योंकि आग गांव के किनारे घूरे, कंडे, घासफूस में लगी थी और यहीं पर घासफूस के छप्पर घरों के आगे रखे हैं जिस कारण यदि एक छप्पर में आग लगती तो पूरे गांव को अपनी चपेट में ले सकती थी।






Leave a comment