
जालौन। कोतवाली पुलिस ने नगर में स्थित बैंकों की चेकिंग कर बैंकों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया। साथ ही नगर की सडक़ों पर भ्रमण कर लोगों से अनावश्यक रूप से घरों से बाहर न निकलने की अपील की।
कोतवाली प्रभारी रमेश चंद्र मिश्रा ने सोमवार को नगर में स्थित सभी बैंकों की चेकिंग की। इस दौरान संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ कर उनसे बैंक में आने का कारण पूछा। साथ ही बैंक के बाहर एकत्रित भीड़ को कोरोना के संबंध में जागरूक करते हुए उनसे सोशल डिस्टेंस का पालन करने एवं मास्क पहनने की अपील की। इससे पूर्व पुलिस सीओ सुबोध गौतम के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस ने नगर की सडक़ों पर भ्रमण किया। बाजारबंदी के दिन सडक़ों पर घूम रहे लोगों से उन्होंने कहा कि अभी कोरोना का संकट खत्म नहीं हुआ है। रोजमर्रा की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए कुछ छूट दी गई है इसका दुरुपयोग न करें। अनावश्यक रूप से घरों से बाहर न निकलें। घरों पर रहकर कोरोना के खिलाफ जंग में अपना योगदान दें। इस मौके पर एसएसआई आनंद कुमार, चौकी प्रभारी संजीव दीक्षित, एसआई गंगासागर, सफीक अहमद, त्रिलोकीनाथ मिश्रा, शाहजहां आदि मौजूद रहे।






Leave a comment