कोरोना वायरस को लेकर बरती सतर्कता, रखा सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान
सिरसा कलार। पिछले लगभग ढाई महीनों से कस्बे में साप्ताहिक बाजार न लगने के कारण छोटे छोटे दुकानदार भुखमरी की स्थिति में आ गए थे लेकिन जैसे ही सोमवार को कस्बे में साप्ताहिक बाजार लगा तमाम छोटे छोटे दुकानदारों के चेहरे खिल उठे। चूडिय़ों की दुकान लगाने वाले संतराम लाक्षाकार ने महिलाआें को चूड़ी के पहनने के लिए दुकान पर आई भीड़ से गदगद हो गए जबकि अन्य छोटे छोटे दुकानदार जूता, चप्पल, कपड़ा, ठिलिया लगाकर चाट, पानीपूड़ी का धंधा करने वाले तमाम दुकानदारों की दुकानों पर अच्छी खासी भीड़ देखने को मिली।
दुकानों पर उमड़ी भीड़ और अच्छा खासा धंधा होने के चलते दुकानदारों के चेहरों पर मुस्कान दिखी। दुकानदारों का कहना है कि छूट मिलने से उनका जीवकोपार्जन अब सही ढंग से हो सकेगा। पिछले कुछ समय से बंद रही दुकानों से इनके सामने रोजीरोटी का संकट खड़ा हो गया था। छोटी छोटी चाय पान की दुकानों पर भी आज ग्राहकों की भीड़ देखने को मिली। इसके अलावा सडक़ पर भी अन्य दिनों की अपेक्षा लोगों की अधिक आवाजाही देखने को मिली। दुकानों पर दुकानदार सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते एवं खरीददार भी जागरूक होकर मुंह पर मास्क या गमछा बांधे नजर आए। वहीं आमने सामने परिचितों के आने पर भी लोग हाथ जोडक़र नमस्ते कहते दिखे जबकि लोग हाथ मिलाने से परहेज करते नजर आए। वहीं मिठाई एवं खानपान की दुकानों पर दुकानदारों ने सामान लेकर उन्हें घर या अन्य किसी सुरक्षित स्थान पर खाने के लिए जागरूक किया जिसके चलते लोग कोरोना जैसी महामारी के चलते बात मानते और सतर्कता अपनाते दिखे।






Leave a comment