
कालपी।भोगनीपुर से भूसा डालकर अपने गांव सतरहजू वापस जा रहा ट्रैक्टर मगरौल के पास संतुलन बिगड़ जाने से झाडिय़ों में पलट गया। घटना में चालक बाल बाल बच गया। द्वारकापुरी के ग्रामीणों ने झाडिय़ों में फंसे चालक को बाहर निकाला जिसे मामूली चोटें आई।
जानकारी के अनुसार चुर्खी थाना क्षेत्र के ग्राम सतरहजू निवासी प्रथम सिंह सोमवार को अपने ट्रैक्टर से भूसा लादकर भोगनीपुर में एक भट्टा में बेचने गया था। उसने बताया कि वह कालपी मगरौल मार्ग से होकर गांव वापस जा रहा था तभी द्वारकापुरी के पास सामने से आ रहे वाहन को बचाने के प्रयास में ट्रैक्टर का संतुलन बिगड़ गया जिससे ट्रैक्टर सडक़ के किनारे की एक बगिया में पलट गया। बगिया की झाडिय़ां ही ड्राइवर के लिए रक्षा कवच बन गई जिसकी वजह से वह ट्रैक्टर के नीचे दबने से बाल बाल बच गया। पास के गांव द्वारकापुरी में जब जानकारी हुई तो वहां के ग्रामीणों व राहगीरों ने झाडिय़ों में फंसे चालक को बाहर निकाला जिसको मामूली खरोंच आई थी।






Leave a comment