
जालौन। पीडब्लूडी विभाग द्वारा ग्राम पमां में मानक के अनुरूप सडक़ का निर्माण न किए जाने से ग्रामीणों में रोष है। शिकायत करने पर ठेकेदार झगड़े पर आमादा हो जाता है। ग्रामीणों ने एसडीएम को शिकायती पत्र देकर मानक के अनुरूप सडक़ का निर्माण कराए जाने की मांग की है।
तहसील क्षेत्र के ग्राम पमां निवासी अवधेश कुमार, अरुण कुमार, सुनील कुमार, कुंवरपाल, दीनानाथ, ओमप्रकाश आदि ने एसडीएम सुनील कुमार शुक्ला को शिकायती पत्र देकर बताया कि गांव में पीडब्लूडी विभाग द्वारा 4.5 किमी रोड का निर्माण किया जा रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि ठेकेदार द्वारा सडक़ निर्माण मानक के अनुरूप नहीं कराया जा रहा है। सडक़ के नीचे की डस्ट साफ नहीं की जा रही है। इसके अलावा गिट्टी व डामर का अनुपात भी सही नहीं है जिसके चलते बारिश के मौसम में ही सडक़ उखडऩे लगेगी। जब ग्रामीणों ने इस संबंध में ठेकेदार से बात की तो दबंग ठेकेदार झगड़े पर आमादा हो गया। पीडि़त ग्रामीणों ने एसडीएम से मानक के अनुरूप सडक़ का निर्माण कराने की मांग एसडीएम से की है।






Leave a comment