उरई। शहर के मोहल्ला नया रामनगर निवासी राज किशन सिंह नेवी में सब लैफ्टिनेंट पद के लिए सिलेक्ट हो गये हैं। उनकी इस उपलब्धि को उनके परिजनों और समस्त नगरवासियों के लिए गौरव का विषय माना जा रहा है। राज किशन का कहना है कि उनके स्व. पिता का सपना था कि वे नेवी के अफसर बने। मुझे लगता है कि सपने को पूरा करके मैने उनको श्रद्धांजलि दे पाई है।
राज किशन की शिक्षा-दीक्षा सैनिक स्कूल लखनऊ में हुई है। वर्ष 2017 में वे एनडीए की परीक्षा पास करने में सफल हुए थे। इसके बाद ट्रेनिंग के लिए चले गये। गत शनिवार को पास आउट होने के बाद उनकी नियुक्ति प्रक्रिया शुरू हुई। इसको लेकर राज किशन के घर वाले बेहद उत्साहित हैं। मां पूनम ने कहा कि बेटे ने परिवार को नाम तो रोशन किया ही है जिले का भी मान बढ़ाया है।






Leave a comment