उरई। तहसील कोंच के ग्राम कुदरा बुजुर्ग निवासी मानवेंद्र सिंह ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर ग्राम प्रधान पर मनरेगा सहित विभिन्न योजनाओं में कराये गये कार्यों में 10 लाख रुपये के गबन का आरोप लगाया। उन्होंने इसे लेकर प्रधान व सचिव के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
आरोप के मुताबिक मनमानी की हद यह है कि प्रधान ने अपने जीजा के आवास के अंदर मनरेगा से इंटरलॉकिंग का कार्य करा लिया जो पूर्णतः अवैधानिक है।
इसी तरह नाली निर्माण व रोक बंधा के नाम पर पंचायत के खाते से पैसे की निकासी की गई लेकिन ये कार्य मौके पर कराये ही नहीं गये हैं। कुंआ के सुंदरीकरण के नाम पर भी धन का गबन किया गया है। जबकि कुएं में कोई कार्य नही हुआ। मानवेंद्र सिंह ने आरोपों की व्यापक जांच की मांग की है।






Leave a comment