सीओ को शिकायती पत्र देकर लगाई न्याय की गुहार
जालौन। अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी न होने पर ससुरालियों द्वारा पुत्री के साथ मारपीट करने एवं फांसी पर लटकाकर उसकी हत्या किए जाने का आरोप लगाते हुए पिता ने सीओ को शिकायती पत्र सौंपा। पीडि़त पिता ने सीओ से मामले की रिपोर्ट दर्ज कराकर न्याय दिलाने की गुहार लगाई है।
कानपुर देहात के ग्राम खासबरा थाना राजपुर निवासी ओमप्रकाश ने सीओ सुबोध गौतम को शिकायती पत्र देकर बताया कि उन्होंने अपनी पुत्री अनुराधा की शादी फरवरी 2018 में कुठौंद थाना क्षेत्र के ग्राम कुठीला निवासी संदीप पुत्र गजराज के साथ की थी। विवाह में उन्होंने अपनी सामथ्र्य के अनुसार दानदहेज भी दिया था लेकिन ससुराल के लोग दिए गए दहेज से संतुष्ट नहीं थे और अतिरिक्त दहेज के रूप में दो लाख रुपए की मांग करते थे। मांग पूरी न होने पर वह आए दिन वह पुत्री के साथ मारपीट करते रहते थ। जिसके बारे में पुत्री उसे बताती रहती थी लेकिन वह समय के साथ स्थिति सुधरने की बात कहकर वह पुत्री को समझाते रहते थे लेकिन उनकी स्थिति में सुधार नहीं आया। बीती 26 मई को दामाद ने पुत्री के सीढ़ी से गिरकर घायल होने की सूचना दी और से कानपुर ले जाने की बात कही। बाद में फोन आया कि अनुराधा की मृत्यु हो गई है। जब वह अस्पताल पहुंचे तो डाक्टरों ने बताया कि उनकी पुत्री को फांसी पर लटकाकर मारा गया है। पीडि़त पिता ने सीओ से उसकी पुत्री की हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराकर उसे न्याय दिलाने की गुहार सीओ से लगाई है।






Leave a comment