जालौन। दबंगों द्वारा मारपीट की शिकायत पुलिस से करने से नाराज दबंगों ने दोबारा घर में घुसकर गालीगलौज व मारपीट कर दी। पीडि़त ने मामले की तहरीर कोतवाली में दी। पीडि़त की तहरीर पर पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम लहचूरा निवासी बब्बू उर्फ बाबू ने पुलिस को बताया कि उसके गांव के ही ओमनारायण उससे रंजिश मानते हैं जिसके चलते आए दिन गालीगलौज व मारपीट करते रहते हैं। चार दिन पूर्व ओमनारायण व उनके साथी संतोष, शिवम व विकास ने उनके साथ मारपीट की थी जिसकी शिकायत उसने पुलिस से की थी। इस बात का जब दबंगों को पता चला तो सोमवार की रात उक्त चारों के साथ पांच अज्ञात व्यक्ति लाठी डंडे लेकर जबरन उसके घर में घुस आए और गालीगलौज करने लगे। मना करने पर सभी ने मिलकर लाठी डंडों से उसके साथ मारपीट कर दी जिससे उसे चोटें आई हैं। इतना ही नहीं मारपीट के बाद पुलिस से शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देकर वहां से भाग गए। पीडि़त की तहरीर पर पुलिस ने पीडि़त का चिकित्सकीय परीक्षण कराकर आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज किया। उक्त संदर्भ में कोतवाल रमेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि आरोपितों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।






Leave a comment