एट। थाना क्षेत्र के एक गांव में हुए नाबालिक से दुष्कर्म मामले में पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपियों तलाश शुरू कर दी।
बता दें कि एट थाना क्षेत्र के गांव में नाबालिग को 18 मई को गांव के ही रमाकांत पटेल पुत्र रामकृष्ण, रामशंकर उर्फ दीपू पुत्र रामकिशोर पटेल तथा राघवेंद्र सिंह पुत्र राममनोहर रात्रि एक बजे घर में घुसकर उठा ले गए थे। उसे रात भर मुंदरी गांव में रखा तथा तीनों ने उसके साथ दुष्कर्म किया और सुबह उसे कानपुर देहात ले जाकर सडक़ पर छोड़ कर भाग गए। जिसके बाद नाबालिग ने दूरभाष के माध्यम से अपने परिजनों को जानकारी दी तो वह उसे लेने पहुंचे तब उसने अपनी आपबीती घर आकर बताई। मामले को लेकर परिजन थाना एट पहुंचे जहां उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई। पीडि़त परिवार आलाधिकारियों के पास पहुंचा तो उन्होंने मामले को गंभीरता से लेते हुए मामला दर्ज करने का आदेश दिया। वहीं एट पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ दुष्कर्म व पास्को एक्ट का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
7 Attachments






Leave a comment