उरई.| गोहन थाना क्षेत्र के ग्राम गढ़िया गोहन के एक व्यक्ति जो कि बीमार थे उनकी मृत्यु झांसी में हुई है! रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति साफ होगी फिलहाल मामला संदिग्ध है! तब तक किसी भी अफवाह से बचें!
फिलहाल ग्राम गढ़िया व ईटों चौकी क्षेत्र के ग्राम धर्मपुरा उवारी को कोरोनटाइन कर दिया गया है! तहसील स्तरीय अधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं! गोहन थाना व ईंटों चौकी पुलिस पूर्व से वहां मौजूद है! सभी से निवेदन है कि लाक डाउन में ढलाई का फायदा न लें! खुद की सुरक्षा के लिए मास्क पहने, पुलिस को देखकर ही मुह न ढके तभी आप बच सकेंगे विशेष जरूरत पर ही घर से बाहर निकले! जैसा की संभावना थी कि कोरोना वायरस से ग्रामीण अंचल जो कि अभी तक सुरक्षित था, चपेट में आ सकते हैं! अतः सावधानी आवश्यक है! नियमों का पालन कर शासन प्रशासन का सहयोग करें!






Leave a comment