जालौन। कोरोना महामारी के बीच जिस प्रकार अपनी जान की बाजी लगाकर डाक्टर लोगों की सेवा में लगे हैं। वह वाकई सम्मानीय है। एेसे लोगों का सम्मान करना गर्व की बात है। यह बात सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा ने सीएचसी में कोराना वारियर्स का सम्मान करते हुए कही। इस दौरान उन्होंने डाक्टर, स्टाफ व आशा बहुओं को साफी, सेनेटाइजर, मास्क व प्रमाण पत्रों का वितरण किया।
मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा ने कोरोना महामारी के बीच लोगों की सेवा में लगे डाक्टर, स्टाफ व आशा बहुओं का सम्मान किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के बीच डाक्टर अपनी जान को जोखिम में डालकर लोगों के स्वास्थ्य को सही करने में लगे हैं। डाक्टर सुबह अपने घर से निकलते हैं कि वह लोगों के स्वास्थ्य को सही रख सकें। इसके लिए वह अपनी की जान की भी परवाह नहीं कर रहे हैं। यह वास्तव में सराहनीय एवं सम्मानजनक है। उन्हें गर्व है कि वह इन कोरोना वारियर्स का सम्मान कर रहे हैं। उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डा. मुकेश राजपूत, डा. अनुपमा पाल, डा. सहनबिहारी गुप्ता सहित समस्त स्टाफ व आशा बहुओं को साफी, सेनेटाइजर, मास्क व प्रमाणपत्र वितरित किए। इस मौके पर भाजपा नगर अध्यक्ष अभय प्रताप सिंह राजावत, सतेंद्र खत्री, कुंवर सिंह यादव, प्रदीप सक्सेना, डा. बृजेंद्र दुबे, अनुज शाक्य, वीरेंद्र सोनी, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज पालीवाल, गुरु प्रसाद, रामू निरंजन, आकाश सौनाकिया, आकाश राजपूत, गोलू श्रीवास्तव, पवन तोमर, महिला मोर्चा नगर अध्यक्ष निशा महेश्वरी, सोनू सिकरवार, सरिता कुशवाहा आदि मौजूद रहे।






Leave a comment