जालौन। सोमवार को बाजार करके कानपुर से लौटे व्यापारी की मौत हो गई। संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत की सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया तथा कोरोना टेस्ट के लिए भेज दिया है।
लाक डाउन अनलाक होने के बाद नगर का एक किराना व्यापारी सोमवार को किराना सामान लेने बस से कानपुर गया है। सामान खरीदने के बाद वह रात में घर वापस लौट आया था। रात अचानक उसकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक के शव को परिजन अंतिम संस्कार करने के लिए जा रहे थे तभी इसकी जानकारी पुलिस को लग गई। सूचना मिलने पर चौकी प्रभारी संजीव दीक्षित मौके पर पहुंचे तथा शव को अपने कब्जे में ले लिया तथा कोरोना टेस्ट के लिए भेज दिया है। चौकी प्रभारी ने बताया कि शव की रिपोर्ट आने के बाद आगे की नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।






Leave a comment