कदौरा। थाने में शिकायत करने पहुंचे मजदूर ने शिकायत कर कहा कि साहब दो जून को रोटी नसीब नहीं है और गांव के दबंग उसका मकान गिराए दे रहे हैं।
गौरतलब हो कि थाना कदौरा क्षेत्र ग्राम कुसमरा बावनी निवासी मजदूर मुरलीधर पुत्र जिकरमा द्वारा पुलिस को तहरीर देकर बताया कि मंगलवार की सुबह वह अपने घर पर कार्य कर रहा था तभी पड़ोसी देवीदीन व उसके पुत्र जबरन उसके पीछे की दीवाल अपना मकान बनाने को लेकर गिराए दे रहे हैं जिन्होंने दीवाल में रखी खपरैल भी गिरा दी। मजदूर ने बताया कि अगर उसकी दीवाल गिर गई तो कच्चा मकान भी गिर जाएगा। वहीं दीवाल गिराने से मना किया तो उक्त लोग दबंगई में मारपीट पर आमादा हो गए जिससे मजदूर ने प्रधान सहित पुलिस से गुहार लगाई। मजदूर ने बताया कि साहब दो जून की रोटी के लिए मजदूरी कर अपने बच्चे पालते हैं। राशन कार्ड भी जमा हो गया था। ईंट भट्ठों में काम करके घर में पत्नी रामकली, पुत्र कैलाश, राजकुमार, कमलेश, बबली आदि का संचालन करते हैं लेकिन चार सालों से गांव में ही निवास करने के बावजूद मनरेगा में रोजगार चार दिन पहले मिला था जिसमें मजदूर ने सिर्फ चार दिन काम किया था जिसकी अभी मजदूरी भी नहीं मिली है।






Leave a comment