
उरई। महेबा ब्लाक में मशीनों से अवैध रूप से किये जा रहे बजरी खनन के कारण क्षेत्रीय जनता में आक्रोश बढ़ता जा रहा है जबकि इसमें संलिप्त माफिया शहजोरी पर आमादा हैं। टकराव के चलते गंभीर हादसा होने का अंदेशा जताया जा रहा है फिर भी प्रशासन संज्ञान में नहीं ले रहा है।
महेबा ब्लाक के गोराकला में नून नदी से हो रहे अवैध बजरी खनन के चलते तनाव गहराता जा रहा है। हाल ही में कानपुर देहात में ऐसे ही टकराव के कारण हुए खून खराबे से स्पष्ट है कि इस समस्या ने अब संवेदनशील रूप धारण कर लिया है। क्षेत्रीय जनों द्वारा खींची गई तस्वीरों से पता चलता है कि मशीनों से अवैध खनन करके डम्पर के जरिये धड़ल्ले से बजरी बिकने के लिए भेजी जा रही है फिर भी अधिकारी मूक दर्शक बने हुए हैं।
पूर्व ब्लाक प्रमुख समर सिहं गुड्डू ने बताया कि यह खेल बाहरी माफियाओं द्वारा अंजाम दिया जा रहा है। स्थानीय लोग रोकते हैं तो वे असलहे दिखाकर आतंकित करने लगते हैं जिससे किसी दिन बड़ा टकराव हो सकता है। उन्होंने जिला खनन अधिकारी को जानकारी दी थी पर अभी फुर्सत न होने का बहाना बताकर उन्होंने पल्ला झाड़ लिया।






Leave a comment