उरई। विधार्थी परिषद द्वारा इस वर्ष जिले के विभिन्न महाविद्यालयों में 1700 छात्र छात्राओं को सदस्य बनाया जायेगा। यह संकल्प रविवार को ममताकुंज में आयोजित परिषद की समीक्षा योजना बैठक में जाहिर किया गया। जिसका संचालन जिला संयोजक निर्मल तिवारी ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में विभाग संगठन मंत्री अंशुल विद्यार्थी उपस्थित रहे।
बैठक में सत्र 2019-20 के कार्यो की समीक्षा की गई और आगामी 2020-21 सत्र के लिए योजना बनाई गई। नगर इकाई गठन, कालेज इकाई गठन, जिला समिति का पुर्नगठन सभी कार्यकर्ताओं के प्रवास की योजना, आयाम कार्य, छात्रा कार्य, जिला अभ्यास वर्ग, प्रतिभा सम्मान समारोह, राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस, सामाजिक समरसता दिवस, युवा दिवस, मिशन साहसी, शैक्षिक व सामाजिक विषयों पर आंदोलन, छात्रावास संपर्क अभियान आदि गतिविधियों के लिए कार्ययोजना बनाई गई।
प्रात सह प्रमुख प्रखर वाजपेयी, छात्रा प्रमुख सृष्टि जादौन, तहसील संयोजक अभय दुबे, शहर तहसील संयोजक आकाश जादौन, नगर मंत्री प्रियांशु राजावत, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य आर्यन राजपूत, अंकित मिश्रा, चि़त्रांशु सिंह, अभय दीक्षित आदि उपस्थित रहे।
उधर परिषद के प्रतिनिधि मंडल ने अधिकारियों से भेंटकर बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय में इस वर्ष से बढ़ाये गये रजिस्ट्रेशन फार्म फीस व एडमीशन फीस को वापस लिया जाये। जिला संयोजक निर्मल तिवारी ने कहा कि रजिस्ट्रेशन शुल्क 100 रूपये से बढ़ाकर 700 रूपये कर दिया गया है जबकि इस समय कोरोना के कारण अभिभावकों की आर्थिक स्थिति लड़खड़ा गई है इसे देखते हुए फीस वृद्धि का कोई औचित्य नहीं है। अगर इसमें कोताही बरती गई तो विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता लाॅकडाउन के नियमों का पालन करते हुए पहले सांकेतिक विरोध और इसके बाद उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे।

Leave a comment

Recent posts