जालौन। बीमारी के चलते युवक ने कुंए में छलांग लगा दी। कुंए में गिरने से युवक की मौत हो गई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पूछताछ की है एवं शव को कब्जे में लेकर कोराना की जांच के लिए भेज दिया है।
कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला हरीपुरा निवासी संतोष कुमार (26 वर्ष) पुत्र तुलसीराम जाटव ने रविवार की रात को मोहल्ले में ही स्थित कुंए में छलांग लगा दी। कुंए में किसी के गिरने की आवाज सुनकर मोहल्ले के लोग पहुंच गए। साथ ही कुंए में डूब रहे मोहल्ले के युवक की आवाज सुनकर उसको निकालने का प्रयास किया एवं घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से युवक को कुंए से निकलवाया और एंबुलेंस बुलाकर उसे सीएचसी भेज दिया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत की सूचना सुनकर घर में मातम पसर गया। परिजनों के अनुसार संतोष काफी समय से बीमार रहता था और उसका विवाह भी नहीं हुआ था।






Leave a comment