
उरई. जिले में कोरोना का विस्तार भयावह स्तर पर पहुंच गया है. सोमवार को 7 नये संक्रमित मिलने से खलबली बढ़ गयी है. एक दिन पहले रविवार को जिले के विभिन्न भागों से भेजे गये नमूनों में 10 लोगों के संक्रमित पाए जाने से लोग सदमे में आ गये थे. लगातार दूसरे दिन7 कोरोना मरीजों की पहचान होने के बाद जन जीवन में बदहवासी सीमा पार कर गयी है.
आज प्रकाश में आये कोरोना संक्रमितों में 4 नई बस्ती कालपी के एक ही परिवार के लोग हैँ. इनके परिवार के एक व्यक्ति को पहले कोरोना संक्रमित पाया गया था जिसकी बाद कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग हुई तो परिवार के 4और लोग संक्रमित निकल आये. इसके अलावा दिल्ली से डकोर विकास खंड के रिनिया में लौटे प्रवासी में कोरोना की पुष्टि हुई है. उधर कोंच के जवाहर नगर में रहने वाले एक व्यक्ति के सैम्पल में भी कोरोना निकला. कोंच के ही जय प्रकाश नगर मोहल्ले के एक व्यक्ति का झाँसी में इलाज के दौरान कोरोना टेस्ट हुआ था. उसमें भी संक्रमण की पुष्टि हुई है. अभी तक जिले में कोरोना के 67 मामले प्रकाश में आ चुके हैँ. एक्टिव केसों की संख्या 22 है






Leave a comment