उरई। खूंखार खॉप संस्कृति की छाया जालौन में भी मंडरा उठी है। जनपद के जाने-माने युवा को अंतर्जातीय विवाह करने से नाराज लोगों ने धमकियां दे डालीं।
रोहित सुरेंद्र ठाकुर पिछले कुछ समय से अपनी समाजसेवी गतिविधियों के कारण सुर्खियों में हैं। उन्होंने जीवन साथी चुनने के मामले में भी लीक से हटकर कदम उठाया। जिससे कटटरवादी तत्व उनसे खफा हो गये और उन्हें धमकियां मिलनी शुरू हो गईं।
रोहित द्वारा अधिकारियों को दिये गये प्रार्थना पत्र के मुताबिक थाना कुठौंद के जगतपुरा निवासी पप्पू सिंह सेंगर ने इस बात पर फेसबुक पर उनकी पत्नी के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए उन्हें भी जान से मारने की धमकी दे डाली। अपर जिलाधिकारी प्रमिल कुमार सिंह ने पुलिस को कार्रवाई कर रोहित की सुरक्षा सुनिश्चित करने के आदेश दिये हैं। ऑनर किलिंग की खॉप संस्कृति की पुनरावृत्ति रोकने के लिए स्थानीय युवाओं और बुद्धजीवियों ने भी प्रशासन से इस मामले में कड़ा एक्शन लेने की अपील की है और रोहित ठाकुर के प्रति नैतिक समर्थन जताया है।






Leave a comment