उरई। यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन के शिष्ट मंडल ने राजेंद्र राजपूत के नेतृत्व में बेसिक शिक्षाधिकारी और लेखाधिकारी से भेंट कर विषम परिस्थितियों में शैक्षिक गुणवत्ता हेतु चर्चा की। उनके सामने शिक्षकों की विभिन्न समस्याएं भी रखीं।
लगभग 1 घंटे तक सौहाद्र पूर्ण भेंट वार्ता में बेसिक शिक्षाधिकारी प्रेमचंद यादव ने शिक्षकों की समस्याओं को जाना और चल रही सरकारी योजनाओं को और अधिक प्रभावी बनाने हेतु राय मशविरा किया। बीएसए ने कहा कि महामारी के परिप्रेक्ष्य में चुनौतियां बढ़ गईं हैं। लेकिन उन्हें विश्वास है कि नये प्रतिमानों पर शिक्षा परिवार पूरी तरह खरा उतरेगा। ऑन लाइन क्लासेज, सरकारी लाभ का शिक्षार्थियों में प्रदाय और रचनात्मक परीक्षाओं में बच्चों के बेहतर प्रदर्शन की अपेक्षा है। उन्होंने शिक्षकों से इसमें निष्ठापूर्वक सहयोग देने को कहा और उनकी समस्याओं का निराकरण करने का भरोसा दिलाया। लेखाधिकारी विक्रम सिंह ने भी गंभीरता से समस्याओं को सुना और सकारात्मक आश्वासन दिया।
राजेंद्र राजपूत ने अधिकारियों से साथियों का परिचय कराया। इस मौके पर प्रकाश नारायण पाठक, अशोक तिवारी, अरुण पांचाल, शुएब अंसारी, डा. स्वयंप्रभा दुबे, डा. शत्रुघन सिंह, श्याम जी गुप्ता, मो. मुही आजम, सुरेश वर्मा, विकास गुप्ता, अख्तर हुसैन, ताहिरुददीन, शैलेंद्र कुमार आदि उपस्थित रहे। संगठन की ओर से ज्ञापन भी सौंपा गया जिसमें अवरुद्ध वेतन बहाली, सेवा निवृत्तजनों के देयकों एवं पेंशन को जारी रखने तथा लेखा अपडेट करने आदि की मांगे की।

Leave a comment

Recent posts