ग्रामीणों की शिकायत पर एसडीएम ने मौके पर पहुंचकर कराई जमीन की पैमाइश
उरई। महेबा ब्लाक की ग्राम पंचायत नूरपुर में ग्राम सभा की जमीन को कब्जा करने की कुछ लोग कोशिस कर रहे थे जिसे लेकर गांव के कुछ लोगों ने जिलाधिकारी को इसकी शिकायत की जिस पर उपजिलाधिकारी ने मौके पर पहुंचकर ग्राम सभा की जमीन को सुरक्षित कराया।
कालपी तहसील के ग्राम नूरपुर में ग्राम सभा की जमीन पर कुछ लोग कब्जा करने की फिराक में थे लेकिन उपजिलाधिकारी कालपी कौशल किशोर को इसकी भनक लगी तो उन्होंने मौके पर पहुंचकर गाटा संख्या 528 जो बंजर भूमि के नाम दर्ज है। उक्त जमीन ग्राम सभा में निहित है। इसकी मौके पर पैमाइश कराकर उक्त भूमि से गांव के लोगों को निकलने के लिए सडक़ दी और इसके बाद जो शेष बची जमीन है उसमें कोई सरकारी योजना आएगी उसके लिए छोड़ दिया गया है। इसके अलावा उन्होंने मौके पर हिदायत दी कि ग्राम सभा की जमीन पर किसी ने भी कब्जा करने की कोशिस की तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं अपर जिलाधिकारी प्रमिल कुमार सिंह ने कहा कि ग्राम नूरपुर में जो भूमि ग्राम पंचायत की शेष बची है उसमें आंगनबाड़ी केंद्र के लिए कहा गया है। जिला कार्यक्रम अधिकारी के यहां से जैसे ही डिमांड आती है उनकी डिमांड को शासन से स्वीकृत कराकर आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण कराया जाएगा।

Leave a comment

Recent posts