कालपी। कालपी सर्किल के आटा थाने का पुलिस उपाधीक्षक राहुल पांडेय ने ओआर करने के दौरान लंबित चौरासी विवेचनाओं के शीघ्र निस्तारण के आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
गुरुवार की दोपहर कालपी सर्किल के आटा थाने का पुलिस उपाधीक्षक राहुल पांडेय ने ओआर के दौरान लंबित विवेचनाओं के निस्तारण के निर्देश दिए। इसके अलावा हलका इंचार्ज व बीट सिपाहियों को निर्देश दिए कि आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को चिह्नित करके कार्रवाई करें। इसमें किसी भी प्रकार की हीलाहवाली बर्दाश्त नहीं होगी। इस दौरान उन्होंने थाने के तमाम अभिलेखों का बारीकी से निरीक्षण किया। इस दौरान थानाध्यक्ष जेपी पाल, उपनिरीक्षक रामवीर सिंह, जगत नारायण, दामोदर सिंह, प्रदीप कुमार, कुलभूषण यादव आदि उपस्थित थे।






Leave a comment