कालपी। अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जुमे की नमाज के दौरान मस्जिदों के चेक किया गया तथा बिना मास्क के चल रहे मोटरसाइकिल चालकों के चालान किए गए तथा जुर्माना वसूला गया।
नगर में कोरोना संक्रमितों की संख्या बीस हैं जिनमें एक्टिव मरीज तेरह तथा सही हुए सात मरीजों के चलते प्रशासन चौकन्ना है। शुक्रवार को जुमे की नमाज को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक डा. अवधेश कुमार सिंह के निर्देशन में उपजिलाधिकारी कौशल कुमार, पुलिस उपाधीक्षक राहुल पांडेय, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने नगर की खानकाह शरीफ, बड़ी मस्जिद, जामा मस्जिद सहित नगर की तमाम मस्जिदों का निरीक्षण किया। इस दौरान मस्जिदों में नमाजियों की संख्या इक्का दुक्का पाई गई। इसके अलावा बिना मास्क से मोटरसाइकिल चला रहे लोगों के चालान किए गए तथा जुर्माना वसूला गया।






Leave a comment