उरई। शनिवार को भी जिले में नये कोरोना संक्रमित प्रकाश में आये। इसके साथ आधा दर्जन कोरोना संक्रमितों की बढ़ोत्तरी आंकड़ों में हो गई है। जनपद में पिछले कुछ दिनों से लगातार कोरोना के नये मामले सामने आने से जनजीवन में बैचेनी गहराती जा रही है। प्रशासन भी कोरोना के बेकाबू ट्रेंड से परेशान है।
आधिकारिक रूप से से दी गई जानकारी के अनुसार आज सबसे ज्यादा मामले कोंच में ही सामने आये। भगत सिंह नगर मोहल्ले के पहले संक्रमित पाये गये व्यक्ति की कांटेक्ट ट्रेसिंग में तीन और लोगों में संक्रमण मिला। उधर कालपी में मुहल्ला नयी बस्ती में कोरोना संक्रमित पाये गये व्यक्ति की कांटेक्ट ट्रेसिंग में आज एक और व्यक्ति को कोरोना निकल आया।
उधर कुठौंद ब्लाक के वावली में कोरोना संक्रमित पाये गये व्यक्ति की कांटेक्ट ट्रेसिंग में एक और संक्रमित होने की जानकारी जांच रिपोर्ट के बाद सामने आयी। डकोर ब्लाक के दौलतपुर में दिल्ली से आये एक व्यक्ति को कोरोना संक्रमित पाया गया। जनपद में अभी तक 98 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। इनमें एक्टिव केस 53 हैं।






Leave a comment