कुठौंद। कुठौंद थाना क्षेत्र के कस्बा कुठौंद में फोरलेन कार्य चल रहा है जो कि कस्बा कुठौंद के पेट्रोल पंप से लेकर नहर कोठी तक सडक़ बननी है जिसमें सडक़ के किनारे दो प्राचीन मंदिर भी हैं जिनको लेकर पीडब्लूडी जेई अपनी प्रतिष्ठा लगाकर मंदिरों को तुड़वाना चाहते हैं जिसको लेकर काफी दिनों से गरमागरमी का माहौल कस्बे में बना रहा।
माहौल गरम देखकर आज जिले के आलाधिकारी व जालौन गरौठा भोगनीपुर सांसद भानुप्रताप वर्मा ने जाकर मौके की नजाकत को समझा। कई बार रोड पर फीता  से नापतौल चलती रही क्योंकि आरसीसी की सडक़ 28.5 फीट की बननी है और मौके पर जगह 44 फीट है जो सडक़ बनाने के लिए काफी है लेकिन जेई मंदिर तोडऩे पर ही अड़े हैं। वहीं सांसद व जिले के आलाधिकारियों ने कस्बे के लोगों की बात सुनकर मदारीपुर में बनी सडक़ को भी नापा जिसको देखकर यही लग रहा है कि मंदिर सडक़ से काफी दूर है। वहीं सांसद भानुप्रताप वर्मा ने कहा कि  सडक़ से मंदिर काफी दूर है इसलिए सडक़ पर काम चालू कीजिए। मंदिर से सडक़ को किसी भी प्रकार का कोई नुकसान नहीं है। इस मौके पर सांसद के साथ अपर जिलाधिकारी प्रमिल कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक डा. अवधेश कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी सुनील कुमार शुक्ला, क्षेत्राधिकारी जालौन सुबोध गौतम, थाना प्रभारी निरीक्षक कुठौंद सुधाकर मिश्रा व क्षेत्रीय गणमान्य लोगों में अभिनव दीक्षित, अमित नीखरा मंडल अध्यक्ष भाजपा, अनिल यादव, अमित गुप्ता, विवेक शुक्ला आदि मौजूद रहे।

Leave a comment

Recent posts