
कदौरा। कदौरा क्षेत्र में हुई वृद्ध की हत्या के मामले में कई माह से फरार चल रहे इनामी बदमाश को आटा पुलिस ने अलसुबह तमंचा सहित दबोच लिया। पूछताछ में उसकी निशानदेही पर आलाकत्ल भी बरामद कर लिया गया।
ज्ञातव्य हो कि कुछ दिन पहले पंद्रह हजार के इनामी को गिरफ्तार करने के बाद आटा थानाध्यक्ष जेपी पाल के कदम यहीं नहीं रुके। आज फिर उन्होंने हत्या के आरोपी को धर दबोचा। अपर पुलिस अधीक्षक ने मामला का खुलासा किया। पकड़े गए आरोपी के ऊपर कदौरा में दो व आटा में एक मामला दर्ज है। इसके अलावा कदौरा क्षेत्र के ग्राम हांसा निवासी किसान रामदास की गत 6 फरवरी की रात दो ग्रामीणों द्वारा कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी गई थी। अलसुबह जागे परिजनों ने वृद्ध को लहूलुहान हालत में दरवाजे पर देखा जिसे अस्पताल ले जाते वक्त उसकी मौत हो गई थी। मामले में पुलिस द्वारा धर्मेंद्र व महिपाल पुत्र संतराम के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करते हुए धर्मेंद्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था लेकिन महिपाल तभी से फरार चल रहा था जिस पर पुलिस द्वारा पच्चीस हजार का इनाम भी घोषित कर दिया गया था। शनिवार की सुबह आटा थाना निरीक्षक जेपी पाल सहित उपनिरीक्षक प्रदीप कुमार द्वारा इटौरा पुलिस के समीप संदिग्ध युवक महिपाल पुत्र संतराम को तमंचा सहित गिरफ्तार किया गया। पूछताछ पर पुलिस को जानकारी हुई कि उक्त युवक अपने साथी के साथ किसी से रंजिश का बदला लेने गया था तभी रामप्रसाद द्वारा उक्त युवकों को देर रात घूमते देख टोकने पर दोनों लोगों ने रामप्रसाद की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी थी। आटा पुलिस द्वारा कदौरा पुलिस को सूचना देकर जानकारी की गई व हत्या में प्रयुक्त आलाकत्ल कुल्हाड़ी भी बरामद कर ली गई एवं मुल्जिम को कप्तान के समक्ष पेश करते हुए जेल भेज दिया गया।
इनसेट–
पकडऩे वाली टीम
हत्यारोपी को पकडऩे वाली टीमें आटा थानाध्यक्ष जेपी पाल, सर्विलांस टीम प्रभारी रूपकृष्ण त्रिपाठी, उपनिरीक्षक रामवीर सिंह, उपनिरीक्षक प्रदीप कुमार, हेड कांस्टेबिल सत्यप्रकाश व कांस्टेबिल गौरव यादव, अनिल कुमार एवं सर्विलांस टीम के गौरव वाजपेई, जगदीश चंद्र, करमवीर सिंह शामिल रहे।






Leave a comment