
उरई। आज विश्व रक्तदान दिवस के मौके पर राजकीय मेडीकल कालेज उरई में आयोजित उक्तदान शिविर में विद्युत पारेषण खण्ड कालपी रोड उरई के अधिशाषी अभियन्ता आर0के0 वर्मा ने रक्तदान किया। उन्होने विभाग एवं समाज में मिशाल कायम करते हुये सराहनीय कार्य किया।
जब देशा कोरोना वायरस जैसे भीषण संकट के दौर से गुजरइ रहा है ऐसे मौके पर प्रत्येक व्यक्ति् रक्तदना करने से डर रहा है लेकिन अधिशाषी अभियन्ता आर0के0 वर्मा एवं इसी खण्ड के उप खण्ड अधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने भी राजकीय मेंडिकल कालेज उरई मे विश्व रक्तदान शिविर में भाग लेकर दोनो अधिकारियों ने रक्तदान किया।
इस मौके पर आर0के0 वर्मा ने बताया कि आज विश्व रक्तदना दिवस है चलो चले रक्तदान करे जिससे आज की युवा पीढ़ी राष्ट्र हित में ऐसे शिविरों में भाग लेकर रक्तदान के लिये प्रेरित हों। जिससे कई जरूरत मंद, गरीब, निर्धन लोगो के जीवन को बचाया जा सकें इस अवसर पर मेडिकल कालेज की चिकित्सकीय टीम एवं अनेक रक्तदान करने वाले मौजूद रहे।






Leave a comment