
कोंच। कोतवाली के मोहल्ला आराजी लेन निवासी युवक का शव खेतों में पड़ा मिला। सुबह जब लोग खेतों से निकले तो शव देख दंग रह गए जिसकी पहचान इकराम कुरैशी के रूप में हुई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक, सीओ भी मौके पर पहुंच गए। साथ ही साथ फोरेंसिक टीम भी पहुंची और साक्ष्य जुटाए। मृतक के परिजनों ने परिचित के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराने के लिए कोतवाली में प्रार्थना पत्र दिया।
मोहल्ला आराजीलेन निवासी कल्लू पुत्र मुस्ताक ने कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि उसके चाचा इकराम कुरैशी (40 वर्ष) पुत्र इशाक को रविवार की शाम करीब पांच बजे विनोद पुत्र जगदीश अहिरवार निवासी खेड़ा चौकी उनके आया और उनके चाचा को गाय दिखाने की बात कहकर लिवा ले गया। जब देर रात तक वह घर वापस नहीं लौटे तो उनकी खोजबीन की गई जिस पर उनके रिश्तेदार रफीक पुत्र सलाम ने 132/33 केवीए पावर हाउस के पीछे रामलाल के खेत में इकराम को मृत अवस्था में पड़ा देखा तो परिवारीजनों को सूचना दी। परिवारीजनों के साथ मोहल्ले के सभासद मुबारक कुरैशी घटना स्थल पर पहुंच गए और घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर उपजिलाधिकारी अशोक कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी आरपी सिंह, प्रभारी निरीक्षक इमरान खान, कोतवाल क्राइम उदयभान गौतम आदि घटना स्थल पर पहुंचे और मृतक के शव को कब्जे में लेकर घटना को लेकर छानबीन की। सूचना पाकर पुलिस अधीक्षक डा. सतीश कुमार, पीआरओ अरुण कुमार तिवारी व फारेंसिक टीम भी घटना स्थल पर पहुंची। कल्लू ने पुलिस अधीक्षक को बताया कि उसके चाचा को विनोद घर से ले गया था और अपने भाई दीने मामा मूंगा उर्फ गूंगा निवासी ग्राम एेंधा थाना कोटरा और एक व्यक्ति अज्ञात के साथ मिलकर उनकी हत्या कर दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।






Leave a comment