उरई | जनपद में सोमवार को कोरोना के 4  और नए मामले प्रकाश में आये | गोखले नगर कोंच में एक महिला संक्रमित पायी गयी थी जिसकी कांटेक्ट ट्रेसिंग में उसके परिवार के तीन व्यक्तियों को टेस्ट रिपोर्ट में कोरोना निकला | इसके अलावा नया पाठकपुरा उरई के एक व्यक्ति को एक्सीडेंट के बाद झाँसी में भर्ती कराया गया था जहाँ उनकी मौत के बाद नमूना जांच के लिए भेजा गया | इसमें उनको भी कोरोना निकला।  अब तक जनपद में कोरोना संक्रमितों की संख्या 110  हो चुकी है जिनमें आधा दर्जन की मौत हो चुकी है।  44 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।  अब एक्टिव केसों की संख्या 60 हो चुकी है।

Leave a comment

Recent posts