उरई। आदर्श पत्रकार वेलफेयर एसोसिएशन की प्रदेश स्तरीय बैठक लखनऊ कार्यालय में संपन्न हुई। बैठक में बुंदेलखंड में संगठन को मजबूती प्रदान करने पर चर्चा की गई जिसमें बुंदेलखंड जोन के प्रभारी विशाल वर्मा के अनुमोदन पर प्रदेश अध्यक्ष अतुल अवस्थी ने मयंक गुप्ता को बुंदेलखंड का असिस्टेंट जोनल इंचार्ज मनोनीत किया है।
जालौन में बीते आठ सालों से सक्रिय पत्रकारिता कर रहे मयंक गुप्ता ने मनोनीत होने के उपरांत कहा कि कोरोना महामारी के दौरान पत्रकारों ने अपनी जान जोखिम में डालकर नि:स्वार्थ भाव से देश की सेवा की है और कोरोना से जुड़ी अहम जानकारियां लोगों तक पहुंचाने का काम किया है लेकिन पत्रकारों के हितों के विषय में कोई चर्चा नहीं करता। उन्होंने कहा कि पत्रकारों के एकजुट होकर हुंकार भरने का समय आ गया है। संगठन ने जो जिम्मेदारी दी है उसका वह पूरी निष्ठा व ईमानदारी से निर्वहन करेंगे व पत्रकारों के साथ हो रहे अत्याचार के खिलाफ आवाज बुलंद करेंगे।

Leave a comment

Recent posts