
नौ गौवंशीय पशुओं को छुड़ाकर गौशाला में भेजा
जालौन। गौवंशीय पशुओं के साथ क्रूरतापूर्वक मारपीट करने की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पशु क्रूरता अधिनयम के तहत मामला दर्ज कर आरोपित को पकड़ लिया और नौ गौवंशीय पशुओं को छुड़ाकर गौशाला में भेज दिया।
गौसंपदा संरक्षण शोध संस्थान के अध्यक्ष अनिल शिवहरे ने कोतवाली प्रभारी रमेश चंद्र मिश्र को सूचना दी कि स्थानीय छत्रसाल मैदान में एक परिवार झोपड़ी डालकर रहता है जिसके पास चार गायों के साथ पांच बछड़े हैं। गाय और बछड़ों के साथ वह निर्दयता पूर्वक मारपीट करता है। इतना ही नहीं गायों व बछड़ों के लिए चारे पानी की कोई व्यवस्था नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि वह गौकशी के लिए गायों को बेच देता है। सूचना मिलते हीह उन्होंने चौकी प्रभारी संजीव दीक्षित को मौके पर भेजा जहां साजिद खां गायों के साथ मारपीट करते हुए पकड़ा गया। पुलिस ने जब उससे गायों और बछड़ों के संबंध में जानकारी चाही तो वह कोई जानकारी नहीं दे सका जिसके बाद पुलिस ने गायों और बछड़ों को उसके कब्जे से मुक्त कराकर अनूप दीक्षित, युवराज लाक्षाकार, पिंटू सिंह गधेला, मनोज गुप्त, राजा सिंह सेंगर गधेला, लालन ताम्रकार व रामजी ताम्रकार को सौंप दिया जिन्होंने गौवंश को श्रीगोवर्धन गौशाला में भेज दिया। उधर पुलिस ने पकड़े गए साजिद खां के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम में मामला दर्ज कर लिया है।






Leave a comment