उरई। अनाथ कन्या के विवाह समारोह में शामिल होकर अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण संगठन की टीम ने कार्यक्रम को बेहद गरिमामय बना दिया।
अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण संगठन की टीम को जानकारी हुई थी कि राठ रोड स्थित विदेह वाटिका में इंदिरा नगर निवासी पूजा का वैवाहिक कार्यक्रम आयोजित हो रहा है जो मातृ-पितृ विहीन है तो उसकी उदासी दूर करने के लिए टीम के गणमान्य विवाह समारोह में जा पहुंचे। संगठन की पदाधिकारी डा. स्वयंप्रभा दुबे के साथ डा. रविशंकर अग्रवाल, जयनारायण चंसौलिया, डा. विश्वप्रभा त्रिपाठी, मंडल अध्यक्ष सुशील राजपूत, अग्निरेखा राजपूत, जिला संरक्षक महेश अरोरा, हरीशंकर साहू, शशि अरोरा, संतोष राजावत, प्रियंका राजावत, डा. शत्रुघन सिंह, यशा राजपूत आदि ने विदेह वाटिका में उपस्थित होकर वैवाहिक रस्मों में हाथ बंटाया और वर-वधू को आशीष के साथ उन्हें तन-मन-धन से यतोचित सहयोग प्रदान किया।






Leave a comment