लखनऊ। प्रदेश सरकार ने सोमवार को देर रात आईपीएस अधिकारियों के तबादले की सूची जारी करते हुए कानपुर और प्रयागराज में नये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नियुक्त कर दिये हैं।
मिली जानकारी के अनुसार कानपुर के निवर्तमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनंतदेव त्रिपाठी काफी समय पहले डीआईजी के रूप में पदोन्नत हो जाने के बावजूद कानपुर में ही एसएसपी पद की कमान संभाले थे। अब उन्हें एसटीएफ में बतौर डीआईजी तैनाती दे दी गई है। अनंतदेव को एसटीएफ की सेवा का लंबा अनुभव है। वे एसटीएफ के गठन के समय से ही कई बार इसमें योगदान कर चुके हैं। कानपुर में नये एसएसपी का पदभार एसएसपी सहारनपुर दिनेश कुमार पी. को दिया गया है।
उधर प्रयागराज के एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज को हटाकर प्रतीक्षारत कर दिया गया है। उनके स्थान पर पीलीभीत के एसएसपी अभिषेक दीक्षित प्रयागराज के नये एसएसपी बनाये गये हैं। शाहजहांपुर के एसपी एस. चनप्पा सहारनपुर के नये एसएसपी बनाये गये हैं। डीजीपी मुख्यालय में एसपी अपराध एस. आनंद को शाहजहांपुर का नया एसपी बनाया गया है।
एसटीएफ से आरपी सिंह सीतापुर में नये एसपी बनाकर भेजे गये हैं। सीतापुर के पदोन्नत एसपी एलआर कुमार सतर्कता अधिष्ठान में डीआईजी बना दिये गये हैं। उन्नाव के एसपी विक्रांतवीर को इसी पद पर हाथरस भेज दिया गया है। हाथरस के एसपी गौरव वंशवाल को एसपी अपराध के रूप में डीजीपी मुख्यालय से संबद्ध कर दिया गया है।
लखनऊ में एसपी साइबर क्राइम रोहन पी. कनय उन्नाव के नये एसपी बनाये गये हैं। सीबीसीआईडी से संबद्ध एसपी जयप्रकाश को पीलीभीत और डीजीपी मुख्यालय से संबद्ध अजय कुमार सिंह को बागपत का एसपी बनाया गया है। बागपत के मौजूदा एसपी प्रताप गोपेंद्र यादव डीजीपी मुख्यालय से संबद्ध कर दिये गये हैं।






Leave a comment