
कुठौंद। तेज रफ्तार का कहर दिनोंदिन बढ़ता चला जा रहा है। आए दिन कहीं न कहीं कोई न कोई तेज रफ्तार की चपेट में आकर अपनी जान गंवा देता है लेकिन तेज रफ्तार वाहन अपनी गति धीमी करने को बिल्कुल भी तैयार नहीं हैं। दूध डेयरी में लगी गाडिय़ां इस तरीके से रोड पर फर्राटे भरती हैं मानो अगर इनको पंख लगे हों तो हेलीकाप्टर बन जाएं। आज एेसे ही एक नमस्ते इंडिया डेयरी में लगी लोडर ने एक भरेपूरे परिवार के मुखिया को अपनी चपेट में ले लिया। लोडर की चपेट में आकर बेटी के ससुराल आया पिता मौत की नींद सो गया।
प्राप्त विवरण के अनुसार आज थाना कुठौंद के अंतर्गत बिटिया की ससुराल लोकनाथ पुत्र सेवाराम निवासी भैंसा पाली जिला हमीरपुर अपनी लडक़ी की राजी खुशी जानने के लिए इटाहा गांव आए थे। आज सुबह जब वह अपने गांव वापस जा रहे थे तभी इटहा सलेमपुर श्रमदान के बीचोंबीच जालौन औरैया हाइवे पर डेयरी की लोडर नंबर यूपी 92 टी 4525 ने तेज रफ्तार में जा रही थी तभी लोडर ने बाइक स्प्लेंडर नंबर यूपी 91 डी 8808 टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक का पहिया टेढ़ा हो गया और लोकनाथ की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना की सूचना पाकर गांव में कोहराम मच गया और ग्रामीण हाइवे की ओर दौड़ पड़े। रोड पर सेवाराम का शव देखकर रोनाबिलखना चालू हो गया। सेवाराम की बिटिया का रो रो कर बुरा हाल है और बार बार बेहोश होने लगती थी। गांव वालों ने दुर्घटना की सूचना डायल 112 पर दी। मौके पर पहुंची डायल 112 ने आलाधिकारियों को इसकी सूचना दी जिसके बाद कुठौंद प्रभारी निरीक्षक भी अपने फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए लेकिन तब तक गुस्साए ग्रामीणों ने हाइवे पर जाम लगा दिया था। जाम लगभग एक घंटे तक लगा रहा। सूचना पाकर क्षेत्राधिकारी जालौन सुबोध गौतम भी मौके पर पहुंच गए। भीड़ इतना उग्र रूप ले चुकी थी कि जिले से और फोर्स की मांग की गई। इसके बाद जालौन कोतवाली से एसएसआई आनंद कुमार सिंह, गोहन थानाध्यक्ष राजीव वैश्य मय फोर्स व सिरसा थाने का फोर्स मौके पर पहुंच गया। क्षेत्राधिकारी सुबोध गौतम व प्रभारी निरीक्षक सुधाकर मिश्रा की सूझबूझ से जाम लगाए ग्रामीणों को समझाबुझाकर जाम को खुलवाया गया। जाम इतना भयंकर था कि देखते ही देखते कुठौंद से लेकर नैनापुर तक वाहनों की कतार लग गई। जाम को खुलवाने में दो घंटे पुलिस को मशक्कत करनी पड़ी। पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और लोडर को थाने में खड़ा कर दिया।






Leave a comment