जालौन। अवैध खनन को लेकर भाजपा जिलाध्यक्ष ने सख्त रूख अपनाया। उन्होंने सोमवार की रात कोतवाली पुलिस के साथ ओवरलोड मौरम लेकर निकल रहे ट्रकों के खिलाफ अभियान चलाया। जिसमें आधा दर्जन ओवरलोड ट्रकों को पकडक़र कोतवाली में खड़ा कराया।
जनपद में मौरम का काम मुनाफे का धंधा बना लिया गया है। ट्रक व डंपर में ओवरलोड होकर मौरम भंडारण के लिए ले जाई जा रही है। क्योंकि बरसात के दिनों में नदियों से बालू का खनन बंद करा दिया जाता ह ै। एेसे में डंप की गई बालू को ही मंहगे दामों में बेचकर जमकर मुनाफा कमाया जाता है। इस समय बिल्डिंग मैटेरियल का काम करने वाले दुकानदार बालू को डंप करने में लगे हैं। नगर से होकर प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में मौरम से लदे हुए ओवरलोड ट्रक व डंपर निकलते हैं। समय समय पर प्रशासन द्वारा कार्रवाई भी की जाती है। लेनि यह मात्र खानापूरी ही नजर आती है। ओवरलोड ट्रकों के मामले का संज्ञान लेकर भाजपा जिलाध्यक्ष रामेंद्र सिंह सेंगर बनाजी ने सोमवार की रात कोतवाली प्रभारी रमेशचंद्र मिश्र के साथ कोतवाली के ओवरलोड ट्रकों के खिलाफ अभियान चलाया। बाद में खनन अधिकारी फूल सिंह कुशवाहा को भी बुला लिया गया। कार्रवाई के दौरान आधा दर्जन ओवरलोड ट्रकों को पकडक़र कोतवाली में खड़ा कराया गया। वहीं भाजपा जिलाध्यक्ष के साथ कोतवाली पुलिस द्वारा ओवरलोड ट्रकों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान की सूचना ट्रक के संचालकों को लगी तो हडक़ंप मच गया। जो ट्रक जहां था वहीं खड़ा करा दिया गया जिसके चलते मात्र आधा दर्जन ट्रक ही पकड़े जा सके। इस संदर्भ में भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि जनपद में गैर कानूनी कोई भी कार्य नहीं होने दिया जाएगा। वह स्वयं संज्ञान लेकर कार्रवाई कराएंगे। केंद्र व प्रदेश सरकार की भ्रष्टाचार विरोधी छवि पर कोई आंच नहीं आने दी जाएगी।






Leave a comment