
कोंच। जिलाधिकारी डा. मन्नान अख्तर एवं पुलिस अधीक्षक डा. सतीश कुमार ने मंगलवार को कस्बा कोंच का भ्रमण कर सडक़ों पर घूम रहे फालतू लोगों से पूछताछ कर उन्हें दोबारा घर से न निकलने की हिदायत देते हुए कहा कि नगर में महामारी के कारण लाक डाउन चल रहा है और प्रशासन ने बेवजह घर से निकलने पर रोक लगा रखी है एेसे में अगर कोई बेवजह घूमता मिलेगा तो उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
इसके बाद अधिकारियों ने नगर के मुख्य मार्गों से होते हुए हाटा स्थित कांशीराम कालोनी क्षेत्र का भी निरीक्षण किया और वहां पर साफ सफाई व्यवस्था को देखा और कांशीराम कालोनी आवासों में रहने वाले नागरिकों को घर के अंदर रहने के लिए कहा। निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी अशोक कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी आरपी सिंह, प्रभारी निरीक्षक इमरान खान, शक्ति मोबाइल टीम प्रभारी रानी गुप्ता सहित पुलिस बल मौजूद रहा।






Leave a comment