
जालौन। एसडीएम व सीओ के नेतृत्व में स्थानीय पुलिस ने नगर के कोंच चौराहे व देवनगर चौराहे पर पैदल गश्त कर लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पाठ पढ़ाया। साथ ही मास्क पहनने के लिए प्रेरित किया।
एसडीएम सुनील कुमार शुक्ला व सीओ सुबोध गौतम के साथ स्थानीय पुलिस ने नगर के कोंच चौराहा व देवनगर चौराहा पर पैदल गश्त की। इस दौरान संदिग्ध वाहनों की तलाशी भी ली गई। चौराहे पर खड़े लोगों से पूछताछ भी की गई। अनावश्यक रूप से खड़े लोगों को घर में ही रहने की हिदायत भी दी गई। इस दौरान एसडीएम ने कहा कि जब तक जरूरी न हो घरों से बाहर निकलें। कोरोना अभी तक खत्म नहीं हुआ है। जनपद में ही मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। यह तो अच्छा है कि अभी जालौन तहसील कोरोना के कहर से बची हुई है। आगे भी इसको बचाकर रखना है तो इस महामारी से बचने के लिए बनाए गए नियमों का गंभीरता से पालन करें। सोशल डिस्टेंस यानी दो गज की शारीरिक दूरी को बनाकर रखें। घर से बाहर निकलते समय मास्क का प्रयोग अनिवार्य रूप से करें। मास्क पहने न मिलने पर आप पर कार्रवाई भी की जा सकती है इसलिए परेशानियों से बचने के लिए नियमों का पालन करें। स्वयं स्वस्थ रहें और नियमों का पालन कर दूसरों को भी स्वस्थ रहने दें।






Leave a comment