कदौरा। थाना कदौरा क्षेत्र ग्राम पथरेहटा के समीप लगे जिला परिषद बैरियर के अज्ञात लोगों ने अज्ञात कारणों के चलते एक ट्रक चालक को दौड़ाते हुए घेर लिया गया एवं लाठी डंडों से पीटना शुरू कर दिया जिसमें ट्रक चालक घायल हो गया।
घायल ट्रक चालक मु. रफीक पुत्र मु. मुस्तफा निवासी हैदरगंज थाना मौदहा जिला हमीरपुर ने अपने ट्रक मालिक को सूचना देकर आपबीती बताई जिस पर ट्रक मालिक द्वारा जब बैरियर के लोगों से आपत्ति जताई तो उक्त लोगों द्वारा ट्रक तेज गति से चलाने व घटना होने से बचने की बात कहते हुए मारपीट की बात कबूली गई। वहीं आपसी बैठक के जरिए दोनों पक्षो को शांत कराकर मामला निपटा लिया गया।






Leave a comment