माधौगढ़। बाइक से जा रही महिला स्पीड ब्रेकर पर उछल कर गिर पड़ी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस और एंबुलेंस पहुंची जिसके बाद महिला को अस्पताल ले जाया गया लेकिन डाक्टर ने मौत की पुष्टि कर दी। मृतका का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
सुबह बाइक से मीरा (50 वर्ष) पत्नी प्रमोद उर्फ पप्पू तिगुनायक मिहौना जा रही थी तभी गड़ेरना के पास ब्रेकर पर महिला उछलकर दूर जा गिरी जिससे उसकी मौत हो गई। मौके पर एंबुलेंस के माध्यम से महिला को सीएचसी पहुंचाया गया लेकिन डाक्टर ने मृत्यु होने की पुष्टि कर दी। उसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।






Leave a comment