
जालौन। भाजपा जिलाध्यक्ष द्वारा ओवरलोड ट्रकों के खिलाफ सामने खड़े होकर कराई गई कार्रवाई से प्रशासन सतर्क हो गया है। मंगलवार की रात भी एसडीएम व खनिज अधिकारी की नेतृत्व में कोतवाली पुलिस द्वारा ओवरलोड ट्रकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए आठ ट्रकों को पकडक़र कोतवाली में खड़ा कराया गया।
ओवरलोड ट्रकों के संचालन से धूमिल होती भाजपा सरकार की छवि, खराब हो रही सडक़ों व राजस्व की क्षति को देखते हुए सोमवार की रात भाजपा जिलाध्यक्ष रामेंद्र सिंह सेंगर ने कोतवाली के सामने स्वयं खड़े होकर ओवरलोड ट्रकों के खिलाफ कार्रवाई कराई थी। मंगलवार की सुबह उन्होंने जिलाधिकारी से मिलकर ओवरलोड ट्रकों के संचालन पर रोक लगाए जाने की मांग की थी। भाजपा जिलाध्यक्ष के ओवरलोड ट्रकों के संचालन को लेकर सख्त रुख को देखते हुए प्रशासन भी हरकत में आ गया है। मंगलवार की रात एसडीएम सुनील कुमार शुक्ला, खनन अधिकारी रंजीत निर्मल के साथ सीओ सुबोध गौतम, तहसीलदार बलराम गुप्ता, कोतवाल रमेश चंद्र मिश्र ने रात करीब बारह बजे ओवरलोड ट्रकों के खिलाफ अभियान चलाया। अभियान के दौरान आठ ओवरलोड ट्रकों को पकडक़र कोतवाली में खड़ा कराया गया। ओवरलोड ट्रकों के खिलाफ की जा रही कार्रवाई से खनन माफियाओं व ट्रक संचालकों में हडक़ंप मचा नजर आ रहा है। अभियान का असर यह है कि बुधवार को दिन में ओवरलोड ट्रकों का संचालन लगभग नगण्य रहा। इस संदर्भ में बीजेपी जिलाध्यक्ष बनाजी ने कहा सरकार की छवि को धूमिल करने वाले कार्यों को कतई नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि ओवरलोडिंग, बालू व मिट्टी के अवैध खनन को कतई स्वीकार नहीं किया जाएगा। इनके खिलाफ कार्रवाई कराई जाती रहेगी।
ओवरलोडिंग के खिलाफ उपजिलाधिकारी ने की कार्रवाई
आखिर जिला प्रशासन की कुंभकरर्णी नींद ओवरलोडिंग की लेकर खुल ही गई। उपजिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार सिंह व पुलिस उपाधीक्षक संतोष कुमार ने जालौन चुंगी के पास मौरम से भरे ट्रकों की चेकिंग की जिसमें सत्रह ट्रकों में मानक से अधिक मौरम पाई गई। ओवरलोडिंग में जिन सत्रह ट्रकों को पकड़ा गया उनसे आठ लाख का राजस्व वसूल किया गया। लोकेशन करने वाले माफिया गिरोह का शुरूआती नेटवर्क फेल हो गया लेकिन जैसे ही लोकेशन वाले गिरोह को भनक लगी कि जालौन चुंगी पर चेकिंग हो रही है उन्होंने तत्काल ओवरलोड गाडिय़ों को सडक़ के किनारे खड़ा करवाकर जीपीएस से ट्रकों को लाक कर दिया जिससे खड़ी गाड़ी को कोई खोल न सके। हालांकि उपजिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार सिंह, पुलिस उपाधीक्षक संतोष कुमार व पीटीओ ने चेकिंग करने का स्थान परिवर्तित किया और राठ रोड पर ट्रक चेक करना शुरू किए जहां बिना प्रपत्र 11 के तीन ट्रकों को पकडक़र उन्हें सीज कर दिया गया। यहां भी लोकेशन माफिया को जानकारी लगने से उसने ट्रकों की आवाजाही बंद करवा दी थी। उपजिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार सिंह ने कहा कि सीओ सिटी के साथ हर दिन ओवरलोडिंग के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा और किसी भी कीमत पर ओवरलोड ट्रकों की निकासी नहीं होने दी जाएगी।






Leave a comment