
जालौन। संस्कार रसोई के तत्वावधान में नगर के निर्धन व निराश्रित परिवारों को भोजन वितरित किया गया। साथ ही लोगों को कोरोना से जागरूक करते हुए मास्क व पर्चे भी वितरित किए गए।
उरई रेलवे में कार्यरत सीटीआई डा. रविकांत शाक्या जो संस्कार ग्रामोत्थान संस्था के संस्थापक भी हैं। वह संस्कार रसोई के माध्यम से कोरोना महामारी के शुरूआती दौर पिछले लगभग चार महीनों से लाक डाउन की पीड़ा झेल रहे परिवारों को भोजन वितरित कर रहे हैं। उनके इस कार्य की सभी सराहना कर रहे हैं। इस बार संस्कार रसोई के माध्यम से नगर में झुग्गी झोपडिय़ों में रहने वालों के साथ ही नगर के निर्धन व निराश्रित परिवारों को भोजन वितरण किया गया। डा. रविकांत शाक्या ने बताया कि संस्कार रसोई का मुख्य उद्देश्य है कि इस महामारी में कोई भूखा न सोए, सभी को भरपूर भोजन प्राप्त हो। आज संस्कार रसोई के माध्यम से जनपद के कई स्थानों पर लगातार भोजन वितरण किया जा रहा है। इस दौरान लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक किया गया। वहीं कोतवाली में तैनात पुलिस कर्मियों को पुलिस के कलर में बनवाए गए मास्क दिए गए। संस्था के प्रयासों को देखते हुए आशुतोष यादव ने संस्था को दो कुंटल गेहूं दिया। इस मौके पर कोतवाल रमेश चंद्र मिश्र, पूर्व पालिकाध्यक्ष प्रतिनिधि लक्ष्मीकांत शाक्या, गौरव गुर्जर, वैभव अग्रवाल, विपुल दीक्षित, शिवम सिंह सेंगर, आशुतोष द्विवेदी, अनुज शाक्या, संतोष यादव एड., आशुतोष चतुर्वेदी मौजूद रहे।






Leave a comment