माधौगढ़। कोतवाली माधौगढ़ के अंतर्गत सिरसा दोगढ़ी गांव में घर के दरवाजे पर खड़ी मोटरसाइकिल को देर से हटाने पर विवाद हो गया जिसको लेकर कुछ लोगों ने घर में घुसकर जमकर तांडव मचाया और मारपीट कर दी। आरोप है कि महिला के साथ छेडख़ानी और चाकू भी मारा गया है। फिलहाल घटना की सूचना पुलिस को दी गई है।
मामला सिरसा दोगढ़ी गांव का है जहां सूरज पुत्र भगोने के दरवाजे पर बाइक खड़ी थी तभी यतेंद्र पुत्र महावीर सिंह वहां से ट्रैक्टर लेकर निकला। बाइक हटाने में दोनों के बीच विवाद हो गया। उसके बाद आरोप है कि यतेंद्र अपने साथ जवाहर सिंह, महावीर सिंह पुत्र रामलखन सिंह व लल्लू पुत्र तहसीलदार सिंह को ले आया और घर में घुसकर लाठी डंडों से मारपीट कर दी। महिला के साथ छेडख़ानी करते हुए बेटे विनय कुमार को चाकू मार दिया गया। चीखपुकार सुनने के बाद आसपास के लोग आए तो आरोपी धमकी देकर भाग गए। सूरज सिंह ने कोतवाली में शिकायती पत्र दिया है।






Leave a comment