
उरई। जिला प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार आज जनपद में सात नए कोरोना पाजीटिव केस मिले हैं जिनमें चार उरई, दो कोंच और एक संक्रमित कालपी में है। अब जनपद में कुल कोरोना पाजीटिव की संख्या एक सौ तेरह हो गई है जिनमें से छियालीस व्यक्ति ठीक हो गए हैं और छह व्यक्तियों की मृत्यु हो गई है। जनपद में अब एक्टिव केस की संख्या अड़सठ हो गई है।
उरई में आज मिले कोरोना संक्रमितों में रजिस्ट्री आफिस में कार्यरत कर्मचारी की रिपोर्ट कोरोना पाजीटिव आई है। बताया जाता है कि उक्त महिला कुछ दिनों से रजिस्ट्री आफिस के दरवाजे पर अंदर जाने वाले लोगों को हाथ धुलाने में लगाई गई थी। उसके पाजीटिव मिलने से उसके संपर्क में आए व्यक्तियों की लंबी कतार है। रजिस्ट्री आफिस तक कोरोना संक्रमण के पहुंच जाने के कारण बचाव के उद्देश्य से जिलाधिकारी ने रजिस्ट्री आफिस को तीन दिन के लिए बंद करवा दिया है। वहीं उपजिलाधिकारी को भेजकर महिला के कांशीराम कालोनी स्थित आवास के ढाई सौ मीटर के दायरे को सीज करवा दिया है। रजिस्ट्री आफिस में भी ढाई सौ मीटर की परिधि को बेरीकेटिंग लगाकर सीज करवा दिया गया है।
इनसेट–
कालपी में तीन दिन बाद मिला एक और कोरोना संक्रमित
कालपी। कालपी नगर में तीन दिन के बाद फिर एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए जाने से एक बार फिर नई बस्ती के इलाके को सेनेटराइज कराया जा रहा है। उपजिलाधिकारी सहित पुलिस नगर पालिका परिषद व स्वास्थ्य विभाग के लोग मौके पर पहुंचकर कांट्रेक्ट ट्रेसिंग की जा रही है। मालूम हो कि मौजूदा समय में कालपी नगर में एक जुलैहटी मिर्जामंडी हाट स्पाट में है तथा दूसरा नई बस्ती हाट स्पाट है। जुलैहटी में जहां एक ओर कानपुर डिलेवरी के लिए गई महिला कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद उसके संपर्क में आए आधा दर्जन के करीब लोग संक्रमित पाए गए थे तथा बीते कई दिनों से शहर में शांति थी लेकिन एक बार फिर 25 मई को अपनी पत्नी व बच्चे के साथ आए युवक ने एक दर्जन के करीब लोगों को संक्रमित कर दिया। बुधवार की शाम आई रिपोर्ट में नई बस्ती निवासी पड़ोसी कोरोना संक्रमित पाया गया। नगर में कोरोना संक्रमित की संख्या बढक़र सत्रह हो गई है। जानकारी मिलते ही उपजिलाधिकारी कौशल कुमार, पुलिस उपाधीक्षक राहुल पांडेय, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मानिक चंद पटेल, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका सुशील कुमार दोहरे,आरआई रामभवन सिंह, प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक डा. सुंदर सिंह सहित आलाधिकारी मौके पर पहुंचकर एरिया को सेनेटराइज किया जा रहा है तथा कांटेक्ट हिस्ट्री निकाली जा रही है।






Leave a comment