उरई। जालौन कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सहाव में शौंच के लिए गये बीमार का शव एक दिन बाद गांव के बाहर झाड़ियों में बरामद किया गया है।
बताया गया है कि मृतक दो दिन से डायरिया से पीड़ित था। एक दिन पहले जब वह शौच के लिए गया उसी दौरान हृदय गति रुकने से उसकी मौत हो गई। परिजन पिछले कई घंटों से उसकी तलाश कर रहे थे। गांव के बाहर झाड़ियों में उसका शव मिलने की सूचना पर वे मौके पर पहुंचे। खबर पाकर पुलिस भी आ गई। पुलिस ने शव को पंचनामा भरवाने के बाद सील करके पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।






Leave a comment