
जालौन। बाजार में सोशल डिस्टेंस का पालन न कराने वालों के खिलाफ प्रशासन लगातार कार्रवाई करने में लगा हुआ है। गुरुवार को नौ दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की गई। इसके अलावा विपरीत साइड की दुकान खोलने वाले दो दुकानदारों के खिलाफ भी कार्रवाई कर तीन हजार रुपए वसूल किए गए। नियमों का पालन न करने वाले दुकानदारों के खिलाफ कोतवाली में लाक डाउन के नियमों का उल्लंघन करने का मामला दर्ज कराया गया।
कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन द्वारा शर्तों के साथ बाजार खोलने के लिए नियम बनाए हैं। इसके बावजूद कुछ दुकानदार इन नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं जिसके चलते प्रशासन लगातार सख्त होता जा रहा है और एेसे दुकानदारों के खिलाफ लगातार अभियान चला रहा है। गुरुवार को एसडीएम सुनील कुमार शुक्ला के नेतृत्व में सीओ सुबोध गौतम, कोतवाल रमेश चंद्र मिश्र, चौकी प्रभारी संजीव कुमार दीक्षित ने नगर के बाजार में भ्रमण कर लोगों को कोरोना के खिलाफ जागरूक किया। साथ ही बाजार में नियमों का पालन न करने वाले दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई भी की। बाजार में भ्रमण के दौरान एसडीएम को नौ दुकानों पर सोशल डिस्टेंस का पालन होता हुआ नहीं मिला। दुकानदार झुंड के रूप में ग्राहकों को खड़ा किए थे। साथ ही दुकान के अंदर भी पांच से अधिक लोग बैठे मिले जिस पर एसडीएम ने नगर के नौ दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की एवं उनके खिलाफ कोतवाली में लाक डाउन के नियमों का पालन न करने का मामला भी दर्ज किया गया। इसके अलावा गुरुवार को दाएं साइड का बाजार खुलना था। दो दुकानदार एेसे मिले जो बाएं साइड की दुकानें खोलकर सामान बेच रहे थे। विपरीत साइड की दुकान खोलने वाले दो दुकानदारों के खिलाफ भी कार्रवाई करते हुए उनसे तीन हजार रुपए जुर्माना वसूला गया। एसडीएम ने नियमों का पालन न करने वाले दुकानदारों को कड़ी चेतावनी देकर कहा कि वह अपनी आदतों को सुधान लें अन्यथा उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी।






Leave a comment