
कालपी। कालपी नगर में निर्माणाधीन फोरलेन सडक़ निर्माण का कार्य पुराने नक्शे से न होने के चलते दुर्गा मंदिर चौराहे पर ओवरब्रिज व फ्लाईओवर का निर्माण न होने से भारतीय जनता पार्टी के नगर अध्यक्ष अमित पांडेय की अगुवाई में नगर कार्यकारणी के पदाधिकारियों ने क्षेत्रीय भाजपा विधायक नरेंद्र सिंह जादौन की मौजूदगी में जिलाधिकारी डा. मन्नान अख्तर को ज्ञापन देते हुए पुराने नक्शे से निर्माण कराए जाने की मांग की।
शुक्रवार की दोपहर एक बार फिर कालपी का डेढ़ दशक से अधूरा पड़ा नेशनल हाइवे निर्माण भले ही भाजपा सरकार में पूरा होने जा रहा है लेकिन अपने ही कार्यकर्ता व समर्थकों की नाराजगी से नेता आहत हैं। आज दोपहर भाजपा नगर अध्यक्ष अमित पांडेय ने क्षेत्रीय विधायक नरेंद्र सिंह जादौन व नगर कार्यकारणी के पदाधिकारियों के साथ जिलाधिकारी डा. मन्नान अख्तर के यहां पहुंचकर उनको ज्ञापन सौंपते हुए अवगत कराया कि नगर में करीब एक वर्ष से नेशनल हाइवे का निर्माण कार्य चला रहा है लेकिन नगर के महत्वपूर्ण दुर्गा मंदिर चौराहे पर एनएचएआई निर्माण कार्य को पुराने नक्शे से नहीं बना रहा है परंतु पूर्व में आपके व एनएचएआई के द्वारा जनता व जनप्रतिनिधियों को यह कहा गया था कि ढाल न मिलने के कारण ओवरब्रिज का निर्माण नहीं हो सकता है तथा फ्लाईओवर बनवाने का प्रयास अवश्य किया जाएगा जबकि दुर्गा मंदिर की एक ओर अस्पताल, कोतवाली, दूरसंचार, तहसील मुख्यालय, रेलवे स्टेशन, सूर्य मंदिर, लंकामीनार, व दूसरी ओर वेद व्यास मंदिर, झांसी की रानी का मंत्रणा स्थल कालपी का किला,अग्रेजों का कब्रिस्तान, पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस व पुलिस ट्रेनिंग सेंटर जैसे कई महत्वपूर्ण एवं एतिहासिक स्थल हैं। यदि इस चौराहे पर ओवरब्रिज का निर्माण नहीं होता है तो कालपी नगर अपने अस्तित्व को खो देगा तथा निरंतर दुर्घटनाओं का सामना करना पड़ेगा जससे कालपी नगर की जनता में रोष व्याप्त हो रहा है। ज्ञापन में मांग की गई कि आमजनमानस की समस्याओं को ध्यान में रखकर ओवरब्रिज या फ्लाईओवर का निर्माण कराना सुनिश्चित करें। वहीं जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया कि एनएचएआई के अधिकारियों से वार्ता करने के बाद समस्याओं को दूर करने का प्रयास करेंगे। इस अवसर पर सतेंद्र सिंह चौहान, अमरदीप पांडेय, मयंक श्रीवास, सुरजीत सिंह, हर्षित खन्ना, सुनील गुप्ता, संजय सोनकर, अभिषेक गुप्ता, सुनीता यादव, राजेंद्र साहू, हर्षित पुरवार भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष, राकेश पुरवार, गिरिजाकांत बुधौलिया, सुषमा वर्मा आदि मौजूद थे।






Leave a comment